जनपद चम्पावत

बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर लगाई गई धारा 144

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 16 मार्च गुरुवार से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हो रही हैं। परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेंगी। जनपद के सभी तहसीलों में बोर्ड परीक्षा को शांति पूर्वक संपन्न कराने व परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। उपजिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में या जरूरत पड़ने पर इसके बाहर धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्व, परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक रहेगी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के अलावा कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा परिसर में भीड़ जुलूस व किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों की बिक्री नहीं की जाएगी। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।