जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

लोकसभा चुनाव के दौरान भारत-नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की रहेगी कड़ी नजर

ख़बर शेयर करें -

बनबसा में संपन्न हुई भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा समन्वय व मैत्री बैठक, कैसीनो में ब्याज पर पैसे दिए जाने का मामला भी उठा

बनबसा (चम्पावत)। भारत-नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर एसपी अजय गणपति की अध्यक्षता में भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा समन्वय व मैत्री बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों देशों की सुरक्षा ऐजेन्सियों के बीच आपसी समन्वय बनाये जाने व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर चर्चा हुई।

बुधवार को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत NHPC गेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत-नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा दोनो देशों की सुरक्षा ऐजेन्सियों के साथ आपसी समन्वय बनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल राष्ट्र से मादक पदार्थों/ मानव तस्करी से सम्बन्धित प्रकरणों, संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं तथा अपराधियों का आवागमन से सम्बन्धित प्रकरणों, नेपाल राष्ट्र के मूल निवासी जो भगोड़े घोषित किये गये हैं/ जनपद के विभिन्न मुकदमों में वांछित हैं, जिनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा NBW जारी किया गया है, अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर अनाधिकृत अतिक्रमण के प्रकरणों, लोकसभा चुनाव के दौरान अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर पर किये जाने वाले सुरक्षा प्रबन्धनों, अनाधिकृत रूप से ले जाये जाने वाली नकदी के सम्बन्ध में, आपराधिक व्यक्तियों का चिन्हिकरण एवं कार्यवाही तथा सी0सी0टी0वी0/गस्त/पिकेट की व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सीमा पर सघन चैकिंग किए जाने, मादक पदार्थों / मानव तस्करी की रोकथाम किये जाने, दोनों देशों की सुरक्षा ऐजेन्सियों के बीच आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने, गैर जमानती वारंट की तामील तथा कसीनों में लोगों द्वारा ब्याज पर पैसा देकर तथा गाड़ी गिरवी रखकर लोगों को पैसा दिया जाता है, जिस पर रोक लगाए जाने हेतु आपसी सहयोग से कार्रवाई किए जाने, प्रतिबन्धित मार्गों से तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नाव/राफ्ट की सहायता से नदी पार कर भारत-नेपाल के बीच प्रतिबन्धित सामग्री की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
बैठक में एसपी कंचनपुर चक्रराज जोशी, एसएसआई गड्डा चौकी राधा कृष्णनाथ, एसएसआई यातायात भुवन विक्रम शाह गड्ढा चौकी, अनुराग डिप्टी कमांडेंट एसएसबी 57 बटालियन, राम नारायण विश्वास असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, असिस्टेंट कमांडेंट पांच बटालियन एसएसबी भागीरथ लावा, क्षेत्राधिकार टनकपुर शिवराज सिंह राणा, निरीक्षक सीआईएफ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, निरीक्षक अभिसूचना चम्पावत सुंदर सिंह गंनघरिया, निरीक्षक टनकपुर चंद्रमोहन सिंह, कस्टम अधीचक राजेश पांडे, निरीक्षक कस्टम पंकज कुमार, शारदा बैराज चौकी इंचार्ज ललित मोहन पांडेय मौजूद रहे।