उत्तराखण्डनवीनतम

अपने छोटे भाई को डूबते हुए देखा तो 12 वर्षीय भाई ने भी नदी में लगा दी छलांग, दोनों लापता

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल जनपद के थाना देवप्रयाग क्षेत्र में एक बच्चा खेलते समय गंगा में गिर गया। उसे बचाने के लिए भाई ने भी छलांग लगा दी। फिलहाल दोनों लापता हैं। रविवार को थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे 4 बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे घर वापस आ गए। जिनके द्वारा बताया गया कि हमारे साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल (उम्र 12 वर्ष) व अभिषेक पुत्र हीरालाल (उम्र 8 वर्ष) निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जो कि नदी के पास खेल रहे थे। खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया जिसको बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी में कूट गया। जब वह दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो हम वहां से डर कर भाग गए। इसके पश्चात उन दोनों का पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर को मय पुलिस एवं एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचने एवं त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुये बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में बिना समय गंवाये हुये पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में जनपद की थाना देवप्रयाग पुलिस एवं एसडीआरएफ श्रीनगर, जल पुलिस श्रीनगर एवं फायर टीमें रात्रि से लगातार बच्चों का रेस्क्यू कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।