उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

सड़क पर एक्सीडेंट देख कैबिनेट मंत्री ने रुकवाया काफिला, घायल को भिजवाया हॉस्पिटल

Ad
ख़बर शेयर करें -

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने न सिर्फ सड़क हादसे में घायल हुए युवक से बात की, बल्कि उसे हॉस्पिटल भी भिजवाया

देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत देहरादून से श्रीनगर (गढ़वाल) को जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ऋषिकेश-कौड़ियाला मार्ग पर सिंगटाली के पास शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की नजर सड़क पर हुए एक हादसे पर पड़ी। जहां तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार युवक वाहन से नियंत्रण खोकर सड़क किनारे पत्थर से टकराकर घायल हो गया था।

Ad


घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और खुद घायल युवक से बातचीत कर उसका हाल-चाल जाना। प्राथमिक रूप से युवक की स्थिति सामान्य पाई गई। सतर्कता के दृष्टिगत स्वास्थ्य मंत्री ने एहतियातन खुद फोन कर एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, किंतु युवक ने अपनी स्थिति ठीक बताते हुए मंत्री का आभार व्यक्त किया और यह इच्छा जताई कि वह अपने साथी के साथ खुद ही उपचार के लिए अस्पताल जाना चाहता है। युवक द्वारा उपचार के लिए सुरक्षित रूप से रवाना होने की पुष्टि के बाद ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर के लिए अपना आगे का कार्यक्रम जारी रखा।