टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में सड़क की दुर्घटना के बढ़ते मामलों को देख पुलिस ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान
टनकपुर। टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को कवायद शुरू कर दी है। सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में टनकपुर कोतवाली व बनबसा थाने की संयुक्त टीम ने बनबसा आर्मी कैंट फायरिंग रेंज के पास चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर चलाए गए इस चेकिंग अभियान में जहां दोनों थानों की फोर्स मौजूद रही वही सभी पुलिस अधिकारी भी सड़क पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते नजर आए। गौरतलब है कि बगैर हेलमेट, ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग नशे में गाड़ी चलाना व अन्य ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते सीमांत क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसके चलते कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। संयुक्त चेकिंग अभियान में यातायात नियमों के उलंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 35 वाहनों के चालान काटे गए। जिनमें लगभग 23000 हजार रुपए का संयोजन शुल्क भी पुलिस द्वारा वसूल गया। इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी गई। सीओ वर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व सुरक्षित यातायात को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की व सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। चेकिंग अभियान में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई नवल किशोर, एसआईं हेमंत कठैत, कुलदीप सिंह, संजय शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जबकि टनकपुर कोतवाली से कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसआई तेज कुमार, एसआई जितेंद्र बिष्ट, महिला एसआई अंजू यादव सहित कोतवाली के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।