उत्तराखण्डराजनीति

हल्द्वानी से कांग्रेस के टिकट के लिए वरिष्ठ नेता कुंवर ने भी दावेदारी की

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव को अभी आठ महीने बचे हैं, लेकिन नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी करने के साथ ही अपनी गोटियां बैठानी शुरू कर दी ही हैं। हल्द्वानी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुकम सिंह कुँवर ने कहा कि टिकट किसी को मिले पर मेरी दावेदारी मजबूत रहेगी। छात्र संघ के अध्यक्ष रहे प्रमुख राज्य राज्य आंदोलनकारी कांग्रेस सरकार में प्रवक्ता रहे हुकम सिंह कुँवर ने कहा कि 1989, 1991 में वे हल्द्वानी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। 2002 में भी उनकी दावेदारी थी। तब डॉ.इंदिरा ​हृदयेश ने उनसे कहा था अभी मुझे लड़ने दो तुम्हारी अभी उम्र है। तब उन्होंने लोहाघाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। कुॅंवर ने कहा है कि जब तक इंदिरा हृदयेश चुनाव लड़ती रहीं, उनको उनका समर्थन रहा था। कहा है कि अब एक चुनाव लड़ने की इच्छा है। पार्टी अगर उन्हें टिकट देगी तो वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। जनता भी चाहती है इस बार वे विधानसभा का चुनाव लड़ें। कुॅंवर ने कहा है कि उनका 40 साल का बेदाग राजनैतिक जीवन रहा है। हुकम सिंह कुॅंवर ने बताया है कि उन्होंने हाईकमान सहित पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत, प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, तिलकराज बेहड़, करन मेहरा, रंजीत रावत, भुवन कापड़ी, जीत राम सहित कई नेताओँ को अपनी भावना से अवगत करा दिया है।

Ad