क्राइमनवीनतमपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में सनसनीखेज वारदात : पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस रह गई सन्न

Ad
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां मामूली से विवाद में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद ही पुलिस के सामने जाकर आत्मसमर्पण किया। ये वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम राजेश राम है, जो मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के ही मूनाकोट ब्लॉक के कानड़ी गांव का रहने वाला है। राजेश राम का परिवार पिथौरागढ़ नगर के जाखनी में किराए के मकान में रह रहता है, लेकिन वो महाराष्ट्र में नौकरी करता है। पुलिस ने बताया कि राजेश राम एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र से घर लौटा है। शनिवार तड़के राजेश राम का किसी बात पर अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। बातों-बातों में विवाद इनता बढ़ गया है कि राजेश राम ने गुस्से में आकर सुबह करीब साढ़े चार बजे चाकू से पत्नी नीलम (30 वर्ष) पर हमला कर दिया। इस हमले में नीलम की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद राजेश राम खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और उन्हें पूरा मामला बताया।

Ad

पुलिस ने राजेश राम के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि शुरुआती तौर पर मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। हत्या के पीछे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने बताया कि राजेश राम महाराष्ट्र में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। वह करीब एक सप्ताह पहले ही अवकाश लेकर घर आया था। परिवार के लोगों और पड़ोसियों के अनुसार दंपती के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी।

पिथौरागढ़ कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शव का पंचायतनामा भर लिया गया है और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है।

कई बार सोशल मीडिया पर यही सुनने को मिलता है कि इंसानियत खत्म हो गई है।लेकिन कभी कभी उसी भीड़ में इंसानियत की एक किरण जल उठती है।

आज शुक्रवार शाम करीब 8 बजे, अल्मोड़ा से टनकपुर की ओर जा रहा एक बाइक सवार लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट (चंपावत) के खोलका के पास बाइक फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा। बारिश, अंधेरा और क्षतिग्रस्त सड़क वजह बनी।

एक कैंटर चालक ने सड़क किनारे गिरी बाइक देखी, रुककर नीचे झांका तो घायल युवक खाई में पड़ा मिला। इसके बाद हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों और युवाओं ने बिना देर किए रस्सी की मदद से भारी बारिश और अंधेरे के बीच रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन असल बात यह है कि आज किसी ने कहा नहीं, करके दिखाया।और यही इंसानियत है, जो कभी कभी उम्मीद बचाए रखती है।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ड्राइवर्स डे पर 10 श्रेष्ठ चालकों का सम्मान

टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज ड्राइवर्स डे के अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम की कार्यशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति अनुकरणीय योगदान देने वाले 10 श्रेष्ठ चालकों को सम्मानित किया गया, जिनका अब तक कोई भी दुर्घटना रिकॉर्ड नहीं रहा है। ये चालक लंबे समय से सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अवसर पर एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षित ड्राइविंग केवल चालक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज और जनजीवन की सुरक्षा से भी सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे चालकों का सम्मान अन्य चालकों को भी यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित करेगा।