टनकपुरशिक्षा

शिक्षकों की तैनाती व टिन शेड बनाए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम सभा छीनीगोठ के ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। जिमसें क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती किए जाने व उच्चत माध्यमिक विद्यालय में टिन शेड बनाए जाने की मांग की गई है। ग्राम प्रधान पूजा जोशी के नेतृत्व में भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय छीनीगोठ में 125 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। स्कूल में केवल एक शिक्षिका कार्यरत है। शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके आज तक हालात जस के तस हैं। ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षकों की तैनाती किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही एक अन्य ज्ञापन में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए एक टिन शेड बनाए जाने की मांग की गई है। कहा है कि स्कूल की नई बिल्डिंग के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके चलते छात्र छात्राओं को खुले आकाश के नीचे बैठना होता है। ज्ञापन में छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए स्कूल में एक टिन शेड बनवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पार्वती देवी, नवीन गहतोड़ी, भागीरथी देवी, तारा जोशी, पूजा जोशी आदि शामिल रहीं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड