‘सेतु’ ने उत्तराखंड की महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलकर तैयार किया प्रोजेक्ट

चम्पावत। स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ऐंड एंपावरिंग उत्तराखंड ‘सेतु’ आयोग द्वारा उत्तराखंड की महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलकर एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जो समाज की आधी आबादी को पुरुषों की बराबरी में लाने एवं उनके मान-सम्मान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

इस संबंध में ‘सेतु’ आयोग द्वारा लगभग प्रारूप तैयार कर लिया गया है। नई दिल्ली में ‘सेतु’ आयोग के उपाध्यक्ष एवं कॉरपोरेट जगत में अपनी मजबूत पैठ रखने वाले राजशेखर जोशी का राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने स्वागत कर उनसे ‘सेतु’ के मसौदे पर गहन विचार विमर्श किया। जिसमें यौन उत्पीड़न पर स्थानीय स्तर पर गठित समितियों को विशेष प्रशिक्षण देने, वैवाहिक युवकों को विवाह बंधन के उपरांत उनके जीवन में आने वाली समस्याओं की जानकारी देने के लिए केंद्रों की स्थापना आदि पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस प्रोजेक्ट उत्तराखंड की महिलाओं के जीवन में नया प्रकाश लाने वाला कदम बताया, जिसमें यहां की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे ।
