राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर स्थानीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में आज शुक्रवार को शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ.अमित अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर एसके कटियार, प्रधान प्रतिनिधि भावना गहतोड़ी व माया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नागेंद्र द्विवेदी ने की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह एवं डॉ. सुष्मा मक्कड़ ने बताया कि एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान विद्यार्थियों को सामाजिक क्षेत्रों के कार्यों का ज्ञान कराने के साथ ही उनके बौद्धिक विकास पर भी जोर दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. द्विवेदी ने शिविरार्थियों को शिविर में अनुशासित तरीके से रहने व रोज कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अग्रवाल व छीनिगोठ की ग्राम प्रधान का सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने छीनिगोठ गांव को गोद लेने की भी घोषणा की। इससे पहले मुख्य अतिथि डा. अग्रवाल व कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. द्विवेदी ले दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उद्घाटन के अवसर पर शिविरार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। शिविर के पहले दिन बौद्धिक सत्र मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉ. मोहम्मद शाहिद (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रा. आ. चिकित्सालय टनकपुर) द्वारा शिविरार्थियों को इमरजेंसी मैनजमेंट थ्रो आयुर्वेद स्वास्थ्य संबंधी उपचारों के बारे में सलाह दी गई। इस मौके पर डॉ. हरि ओम प्रकाश, डॉ.सुमन कुमारी, डॉ.वंदना तिवारी, डॉ.पंकज उप्रेती, डॉ.देवकीनंदन गहतोड़ी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह व स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।