चम्पावत में बनेंगे सात पार्किंग स्थल, मंडलायुक्त ने जिला विकास प्राधिकरण से 231.72 लाख रुपये किए अनुमोदित
चम्पावत। जिला विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से वित्तीय वर्ष 2023-24 में चम्पावत जिला मुख्यालय में 231.72 लाख लागत की धनराशि से 7 कार्यों को प्राधिकरण के अध्यक्ष आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने अनुमोदित किया। इस राशि से चम्पावत जिला मुख्यालय में विभिन्न स्थानों में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। बताया कि कार्य शीघ्र ही कार्य किए जाएंगे।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण चम्पावत की सप्तम बोर्ड बैठक प्राधिकरण के अध्यक्ष/आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आयुक्त द्वारा बैठक में वर्चुवली प्रतिभाग कर प्रस्तावों को अनुमोदित किया। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की धनराशि से मुख्य रूप से चम्पावत जिला मुख्यालय में विभिन्न स्थानों में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर से प्रस्ताव तैयार कर आयुक्त के सम्मुख रखे।
जिलाधिकारी ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण चम्पावत की वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय से आयुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 29.98 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई, जिसकी वित्तीय एवं भौतिक प्रगति शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, जिनमें 15.26 लाख से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर नाली सुधारीकरण कार्य तथा 14.72 लाख से चम्पावत रोडवेज बस स्टेशन के पीछे वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य किया गया। साथ ही आयुक्त के सम्मुख जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित बजट का प्रस्ताव रखा, जिसका कुमाऊं आयुक्त ने वर्चुवली अनुमोदन किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 231.72 लाख अनुमोदित धनराशि से 7 कार्य किए जायेंगे। जिसमें 63.86 लाख से जनपद चम्पावत के अंतर्गत दिशा एवं स्थान संबंधी साइन बोर्ड लगाने का कार्य, 32.78 लाख से लोहाघाट के आंतरिक मार्गों (जयंती भवन से हथरंगिया, पीडब्ल्यूडी कार्यालय मार्ग एवं एसएच 10) के अंतर्गत पक्की नाली एवं नाली मरम्मत कार्य, 63.80 लाख से तहसील कार्यालय चम्पावत के निकट ललुवापानी मोटर मार्ग पर पार्किंग का निर्माण, 10.87 लाख से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खटकाना पुल के समीप एवं पुल के ऊपर सरफेस पार्किंग का निर्माण, 12.72 लाख से नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत कनलगांव वार्ड में सरफेस पार्किंग का निर्माण, 18.02 लाख से नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत चौकी पुल/नगर पालिका परिषद चम्पावत के साइन बोर्ड के पास सरफेस पार्किंग का निर्माण, 29.67 लाख से शाह वर्कशॉप के सामने पार्किंग का निर्माण, गैस गोदाम के सामने पार्किंग का निर्माण, जिला चिकित्सालय के सामने पार्किंग का निर्माण, गोरलचौड़ तिराहे के पास पार्किंग का निर्माण, जीवन अनमोल अस्पताल के पास पार्किंग का निर्माण तथा बालाजी मोटर्स के पास (फर्त्याल गार्डन) पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
आयुक्त दीपक रावत ने पार्किंग वाले स्थलों में प्लांटेशन, सौंदर्यीकरण के साथ ही आवश्यक सुविधाओं हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि नगर में सुंदरता बनी रहे। उन्होंने मानसून को देखते हुए जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए और कहा यदि सड़क बंद होती ही तो उसे खोलने की कार्रवाई सुरक्षा के साथ तुरंत की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चम्पावत एके वर्मा आदि उपस्थित रहे।