चम्पावत : जिला उपभोक्ता कार्यालय विकास भवन में शिफ्ट
चम्पावत। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग चम्पावत का कार्यालय जिला जजी परिसर से विकास भवन में शिफ्ट किया गया है। अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग ने बताया है कि उपभोक्ता आयोग का अब तक जिला जजी परिसर में चल रहा कार्यालय अब विकास भवन के शारदा ब्लाक के कक्ष संख्या 13 व 14 में पूर्व की भांति संचालित किया जा रहा है। जिसकी सूचना बार एसोसिएशन को पूर्व में दी जा चुकी है। अध्यक्ष ने समस्त उपभोक्ताओं व वादकारियों से अपेक्षा की है कि अपनी शिकायतों के निवारण को लेकर विकास भवन स्थित अयोग न्यायालय/कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
