जनपद चम्पावतधर्म

चम्पावत के बालेश्वर मंदिर में 18 से शुरू होगा शिव महापुराण का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर के प्राचीन बालेश्वर मंदिर में 18 से 25 जुलाई तक शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर समिति ने बैठक कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Ad

बालेश्वर मंदिर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई को शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो बालेश्वर गेट से खड़ी बाजार, तल्लीहाट होते हुए बालेश्वर मंदिर तक निकलेगी। कथा के व्यास हरिद्वार के राजेन्द्र प्रसाद होंगे। 18 से 24 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से कथा होगी और सुबह पूजा-अनुष्ठान संपन्न होंगे। 25 जुलाई को हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ कथा का पारायण होगा। सर्वसम्मति से कथा के आयोजन के लिए देवीलाल वर्मा को अध्यक्ष, महंत पवन गिरी को सचिव और कमल गिरी गोस्वामी को कोषाध्यक्ष चुना गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, सभासद रोहित बिष्ट, नारायण गड़कोटी, निर्मल पुनेठा, बसंत तड़ागी, विकास साह, प्रकाश पांडेय, किशन गिरी, हरीश जोशी, विमल साह, भुवन राय, मुक्तेश वर्मा, अशोक वर्मा, बसंत वर्मा, महेन्द्र तड़ागी, गौरव वर्मा, पप्पू तड़ागी, रितेश राय, हरीश वर्मा, कमल पट्वा, नितिन साह, गौरव पांडेय, दीपक तड़ागी, हरीश वर्मा, तुषार वर्मा, बिट्टू भट्ट, हरीश तड़ागी आदि लोग मौजूद रहे।

Ad