टनकपुरशिक्षा

दयानन्द इंटर कॉलेज टनकपुर में शिवांगी प्रजापति ने किया टॉप

Ad
ख़बर शेयर करें -
शिवांगी प्रजापित व मनीष कापड़ी

टनकपुर। इंटरमीडिएट की परीक्षा में नगर के दयानंद इंटर कॉलेज की छात्रा शिवांगी प्रजापति ने कॉलेज टॉप किया है। उन्होंने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 81.4 प्रतिशत अंकों के साथ श्रुति ने दूसरा व 79 प्रतिशत अंकों के साथ शोभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में मनीष कापड़ी ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ अंकित भट्ट ने द्वितीय व 85.2 फीसदी अंकों के साथ एकता भट्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया है। छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर प्रबंधक डॉ.मनुश्रवा आर्य, कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा, प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडेय, ऊषा आर्य, साक्षी आर्य व समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Ad
Ad