चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेले में चलने वाली टैक्सियों के चालक दिखेंगे एक जैसी वर्दी में, पुलिस व टैक्सी यूनियन के बीच हुई बैठक में लिया गया निर्णय

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। इस बार पूर्णागिरि मेले में टैक्सी चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। यह व्यवस्था अवैध रूप से मेले में चलने वाले वाहनों की डग्गामारी रोकने के लिए की जा रही है। मेले को लेकर हुई टैक्सी यूनियन और पुलिस की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

शुक्रवार देर शाम टनकपुर टैक्सी यूनियन कार्यालय में एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने चम्पावत, टनकपुर और बनबसा के समस्त टैक्सी चालकों के साथ बैठक की। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह और ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि यूनियन के सुझाव पर ही इस साल से पूर्णागिरि मेले में निर्धारित टैक्सी चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने मेलाअवधि में टैक्सी चालकों को पहचान पत्र रखने, नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहनों को कम स्पीड में चलाने, ओवरलोडिंग नहीं करने, वाहनों की फिटनेस के निर्देश दिए। बताया गया कि मेले में ढ़ाई सौ से अधिक टैक्सियों का संचालन होता है। बैठक में मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, टैक्सी यूनियन महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, बनबसा टैक्सी यूनियन अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र धामी, सचिव दीपक जोशी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, संरक्षक रोहित सिंह, जर्नादन भट्ट, अकरम खान, अन्नू चंद, विजय कुमार, प्रेम सिंह, सुरेश कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, गंगू पुरी, हरीश कुमार, जीवन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।