चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण होगा

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में खेल सुविधाओं के समग्र विकास, सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं को बेहतर खेल वातावरण उपलब्ध कराने तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चम्पावत में आधुनिक शूटिंग रेंज के निर्माण के साथ-साथ स्विमिंग पूल एवं लॉन टेनिस कोर्ट जैसी अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के विकास के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजस्व गेस्ट हाउस, मादली के समीप प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि की उपलब्धता, पहुंच मार्ग, भौगोलिक स्थिति एवं निर्माण की संभावनाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस (CNDS) को शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल एवं लॉन टेनिस कोर्ट के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एवं तकनीकी एस्टीमेट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि स्वीकृति उपरांत निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप से प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित खेल परिसरों में खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा मानकों, आधुनिक तकनीकी आवश्यकताओं एवं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रावधान शामिल किए जाएं।

Ad

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने एसडीएम अनुराग आर्य को भूमि हस्तांतरण की समस्त कार्यवाही में तेजी लाते हुए भूमि को शीघ्र खेल विभाग के नाम दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट को निर्देशित किया गया कि निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाओं, उपकरणों एवं आधारभूत संरचनाओं को सीएनडीएस द्वारा तैयार किए जाने वाले एस्टीमेट में समुचित रूप से सम्मिलित कराया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कमी न रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन खेल सुविधाओं के विकसित होने से जनपद में आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण वातावरण प्राप्त होगा, जिससे खेल प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बृजमोहन आर्य, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, प्राधिकरण के अधिकारी, राजस्व विभाग के कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।