चम्पावत जिले के बनबसा में दुकानदार ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
बनबसा (चम्पावत)। नगर के एक दुकानदार ने किशोरी को दुकान में बंद करने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने किशोरी की मां की मामले में दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की महिला एसआई हिमानी गहतोड़ी को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में सौंपी तहरीर में कहा कि उसकी 13 वर्षीय बेटी बीते माह 23 फरवरी की सुबह करीब 8:30 बजे हीरा चंद की दुकान में सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार उसकी बेटी को दूसरे कमरे में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। डर से किशोरी के चिल्लाने पर दुकानदार ने उसे छोड़ दिया। उसने किशोरी से किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने घर आने पर सारी बातें अपनी मां को बताईं लेकिन बच्ची की जान के डर से उसने उस समय पुलिस को कुछ नहीं बताया। शनिवार दो मार्च को महिला हिम्मत दिखाते हुए थाने पहुंची और तहरीर सौंपी। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामले में आरोपी दुकानदार पर धारा 342/354/506 और 7/8/18 पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक संतोषी आर्य ने पीड़ित किशोरी और उसकी मां से पूछताछ की है। विवेचना की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।