उत्तराखण्डनवीनतमस्वास्थ

मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होगी दूर, वेटिंग लिस्ट में चयनित 20 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती को मंजूरी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने वेटिंग लिस्ट में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इससे पहले उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेटिंग लिस्ट में 20 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित किए गए थे। लिहाजा, वेटिंग लिस्ट में चयनित सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को मेडिकल कॉलेजो में खाली पड़े पदों के अनुसार तैनाती दी जाएगी।

मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी नियुक्त होने से न सिर्फ मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा का कार्य सुचारू हो जाएगा। बल्कि, अस्पतालों में आने वाले मरीज को भी बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। इससे पहले शासन की ओर से चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेटिंग लिस्ट में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सहमति जता दी है। ऐसे में शासन स्तर से जल्द ही चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में सबसे ज्यादा 7 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती की जाएगी। इसी कड़ी में राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में 5, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 4, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 3 और राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में 1 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।

मेडिकल कॉलेजों में 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों की हो चुकी नियुक्ति

चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग विभाग में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के 339 पदों का अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया था। जिसके सापेक्ष 171 असिस्टेंट प्रोफेसर को मेडिकल कॉलेज में पहले ही तैनाती दी जा चुकी है। ऐसे में 20 और असिस्टेंट प्रोफेसर जल्द ही मेडिकल कॉलेज को मिलने जा रहे हैं। उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में शत प्रतिशत फैकल्टी तैनात किए जाएं, इस दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेटिंग लिस्ट में चयनित 20 असिस्टेंट प्रोफेसर के तैनाती की मंजूरी दे दी गई है। लिहाजा, जल्द ही इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Ad