जनपद चम्पावतटनकपुर

श्री पूर्णागिरि धाम # पानी चार महीने मिलता पर बिल पूरे साल, मंदिर समिति ने दी तालाबंदी की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के लोग जल संस्थान की कार्यप्रणाली से बेहद खफा हैं। उनका कहना है कि जल संस्थान क्षेत्र में केवल चार महीने पानी की आपूर्ति करता है, जबकि बिल पूरे साल के भेजे जाते हैं। पूर्णागिरि धाम के पुजारियों व नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर जल संस्थान को या तो चार माह का बिल वसूलने या फिर साल भर पानी देने को निर्देशित किए जाने की मांग की है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पूर्णागिरि क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि पूर्णागिरि क्षेत्र में कालीगूंठ, भवानीगाड़, ठूंगागाड़ एवं अन्य योजनाओं से पानी आपूर्ति की जाती है। जिससे यात्रियों, धर्मशाला स्वामियों एवं सेलागाढ़, कालोड़ी, मल्ली टाक सेला, चंद्रिका खटक आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई होता है। इन योजनाओं से लोगों को केवल तीन—चार महीने ही पानी मिलता है, लेकिन जल संस्थान की ओर से बिल साल भर के भेजे जाते हैं। इससे धर्मशाला स्वामियों के साथ ही अन्य उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ता है। लोगों ने एसडीएम से पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे या तो चार महीने का ही बिल लें या फिर साल भर पानी दें। ज्ञापन देने वालों में नंदाबल्लभ तिवारी, विपिन तिवारी, दिनेश चंद्र तिवारी, देवी दत्त तिवारी, दीपक चंद्र तिवारी, भुवन चंद्र तिवारी, गिरीश पांडेय आदि शामिल रहे।


वहीं श्री मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पूर्णागिरि क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान कराने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। कहा है कि नलों में पानी न होने से व्यापारियों व नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी दी है कि यदि आठ जुलाई तक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नौ जुलाई को जल संस्थान के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय, कैलाश चंद्र पांडेय, नवीन चंद्र पांडेय, नरेश पांडेय, हिमांशु पांडेय आदि शामिल रहे।

Ad