उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड # चुनावी समर में श्वेता मासीवाल उतरेंगी निर्दलीय, बढ़ सकती है दिग्गजों की टेंशन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। नशे के खिलाफ जनहित याचिकाओं के साथ मुहिम छेड़ने के साथ ही कई अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है। रविवार को अपने सहयोगियों के साथ वत्सल सुदीप मासीवाल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल ने पत्रकार वार्ता में अपने निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बारी-बारी से भाजपा-कांग्रेस दोनो मुख्य दल शासन कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही दलों के एजेंडे में विकास की कोई सोच न होने के कारण उत्तराखण्ड 21 साल बाद भी विकास से कोसों दूर है। उत्तराखंड आज भी ऐसा राज्य है जहां इलाज के अभाव से ज्यादा इलाज के लिए समय पर अस्पताल न पहुंचने से मौत हो जाती हैं। प्रसव के दौरान होने वाली मौतों में उत्तराखण्ड का पहला स्थान है। युवा पीढ़ी नशे के चक्कर में बर्बाद हो चुकी है। लेकिन हमारे नेताओं को कोई शर्म नहीं आती। उल्टे वह हर चुनाव में बेशर्मी से वोट मांगने जनता के दरवाजे पर चले आते हैं।
मूल रूप से रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा गांव निवासी श्वेता मासीवाल बीते 12 सालों से पूरे उत्तराखंड के अंदर सामाजिक गतिविधियों को चलाने के लिए एक चिर परिचित नाम है। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सक्रिय रहने वाली वत्सल सुदीप मासीवाल फांउडेशन की सचिव मासीवाल ने कहा कि अब राजनीति नहीं बल्कि जनता आएगी। इसके लिए उन्होंने खुद दलगत राजनीति से किनारा करते हुए निर्दलीय मुकाबला करने का मन बनाया है। जिससे अपने जनसेवा के लक्ष्य से भटकी हुई राजनीति की धारा को वापस जनसेवा तक लाया जा सके। मासीवाल ने कहा कि वह बीते 12 सालों से पूरे उत्तराखंड के अंदर सामाजिक गतिविधियों को चलाते हुए जनसेवा से पहले से ही जुड़ी हुई हैं। कोविड काल में मुंबई में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को सुरक्षित उत्तराखंड पहुंचाना हो, या कुमाऊं भर में एम्स के मेडिकल कैंप लगवाना हो, सभी सामाजिक सहभागिता पूरी जिम्मेदारी से निभाई हैं। उन्हें भरोसा है कि जनता इस मुहिम में उनका साथ देकर बदहाल रामनगर को विकसित रामनगर बनाने में सहयोग करेगी। मासीवाल ने कहा कि कई प्रमुख राजनैतिक़ संगठन उनके सम्पर्क में है लेकिन वो पूरी तरह केवल जनता के प्रतिनिधित्व को निर्दलीय ही आगे रखकर ताल ठोकेंगी। पत्रकार वार्ता में भास्कर मासीवाल, गगन शर्मा, अनुभव मेहरोत्रा, बलविंदर सिंह संटू, इमरान अंसारी इसरार अंसारी, परवेज़ मलिक, गुरमीत सिंह मित्ता, सुरेन्द्र सिंह शाह, दानिश मलिक, हिमांशु पांडे, शादाब आलम, भावना सैनी, शुभंकर शर्मा, कविता आर्या, राजू जोशी, मो.आरिश, शादमा खान, कबीर खान,श्रीमती आशा, मोहित अग्रवाल, निशांत शर्मा, प्रांजल शर्मा, रजत शर्मा, उज्वल शर्मा, हिमांशु भारद्वाज, अंकुश शर्मा, संजय मेहता, पारस गोला, भास्कर करगेती, विनोद आर्या, सुशील कुमार, सागर कुमार, तरनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड