जनपद चम्पावत

छिलकाछीना-सिमलखेत मोटर मार्ग को हॉट मिक्स किए जाने को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। छिलकाछीना-सिमलखेत मोटर मार्ग को हॉट मिक्स किए जाने के साथ ही उसका चौड़ीकरण किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में सिमलखेत, डसिया, मौनकाण्डा, चौड़ाकोट, थुवामौनी आदि क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि उक्त मोटर मार्ग 80 के दशक में बना था और इससे लगी हुई लगभग 8000 की आबादी है। कई वर्षों से स्थानीय लोग इस सड़क के चौड़ीकरण एवं हाटमिक्स किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। सड़क अत्यंत संकरी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बार-बार शासन प्रशासन को उक्त के संबंध में अवगत कराने के बाद भी सड़क में खानापूर्ति के अलावा कुछ भी नहीं होता है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गडे बन चुके हैं यह सड़क विकासखंड पाटी के लोगों के अल्मोड़ा आने-जाने के लिए भी उपयोग में लाए जाती है। हस्ताक्षर अभियान में हिमेश कलखुड़िया के साथ किशन सिंह, रमेश सिंह, दीवान सिंह, गिरधर सिंह, नारायण सिंह, विक्रम सिंह, कुन्दन सिंह, राम सिंह, मदन मोहन गहतोड़ी, महेश खर्कवाल, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad