उत्तर प्रदेशक्राइमनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी में काम करने वाले केमिकल इंजीनियर का भाभी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, नवम्बर में होनी है शादी

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में काम करने वाले केमिकल इंजीनियर की भाभी ने उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एम्स दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के नगला अड़ू खेड़ी गांव का निवासी योगेश कुमार नैनीताल जिले के हल्द्वानी की सीमेंट कंपनी में सहायक इंजीनियर के पद पर तैनात है। दरअसल योगेश दिवाली के मौके पर अपने घर उत्तर प्रदेश गया हुआ था। जहाँ पर दिवाली की पूजा करने के बाद युवक अपने कमरे मे आराम करने के लिए पहुँचा। तभी बीते सोमवार की रात करीब ढाई बजे युवक की भाभी अर्चना उसके कमरे में पहुँची जहाँ पर उसने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया, जिससे युवक की चीख पुकार मच गई।

Ad

देवर का रिश्ता हुआ कहीं और तय तो भाभी ने काट डाला देवर का प्राइवेट पार्ट

शोर सुनते ही युवक के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने आवाज लगाकर जैसे तैसे दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देख वे हैरान रह गए क्योंकि युवक के कमरे में उसके अलावा उसकी भाभी मौजूद थी। परिजनों ने जब महिला से पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया है। इसके बाद उसने परिवार को धमकी दी की अगर किसी ने कुछ कहा तो वह पूरा परिवार बर्बाद कर देगी।

महिला अपनी बहन की शादी अपने देवर से करवाना चाहती थी

प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी महिला अपनी बहन की शादी अपने देवर से करवाना चाहती थी। मगर युवक को यह रिश्ता मंजूर नही था जिसके कारण योगेश का रिश्ता मैनपुरी तय हुआ था। इस बात से गुस्से में आकर अर्चना ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट डाला। घटना के बाद आरोपी महिला अपने पति व बच्चों के साथ फरार हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चले घायल युवक का एम्स दिल्ली अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अगले महीने नवम्बर मे होनी थी योगेश की शादी
बताते चले नगला खेड़ी की रहने वाली कंचन सिंह के 6 बेटे हैं जिनमे पांचवें नंबर का बेटा योगेश है, जिसकी शादी अगले महीने नवंबर में होना तय हुआ था। योगेश का बड़ा भाई राजबहादुर अपनी पत्नी अर्चना और बच्चों के साथ आगरा में रहता हैं जो वहां पर मजदूरी करता हैं। दिवाली पर राज बहादुर और योगेश दिवाली मनाने के लिए अपने गांव पहुंचे थे। तभी राज बहादुर की पत्नी अर्चना ने अपने देवर पर गुस्सा निकालते हुए सोते समय योगेश का प्राइवेट पार्ट काट दिया।