उत्तराखण्डनवीनतम

अंकिता हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक व स्कूटी को एसआईटी ने किया बरामद, पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिल सके, इसके लिए एसआईटी की टीम तेजी से काम में जुटी हुई है। एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी के साथ एसआईटी की टीम एक बार फिर वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची और मौके का मुआयना करते हुए साक्ष्यों को जुटाया। एसआईटी प्रमुख पी रेणुका देवी के मुताबिक अंकिता भंडारी हत्याकांड में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। इसके साथ ही वनंत्रा रिजॉर्ट में काम कर चुके दंपति एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा पुलिस पूछताछ के लिए मीडिया में दिखाए गए दंपत्ति को भी बुला रही है, ताकि रिजॉर्ट की और हकीकत सामने आ सके। इसके साथ ही रिजॉर्ट के अंदर से मिले शिकायती पत्रों और रजिस्टर को भी एसआईटी ने जब्त कर लिया है। उनका कहना है कि सबूत हासिल करने के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड लेने की कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने रिजॉर्ट से कई नमूने भी लिए हैं। उन्होंने जांच से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी को सावर्जनिक करने से इनकार दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि एसआईटी हर सबूत जुटा रही है। जिससे की एक मजबूत चार्जशीट तैयार कर अदालत में पेश की जा सके और आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके। वहीं, एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का लगातार परीक्षण जारी है। मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई हैं। प्रकरण से जुड़े अहम गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पटवारी की संलिप्तता को लेकर को अभी कोई पूछताछ नहीं हुई है। पूर्व में काम करने वाली महिला कर्मचारियों से भी एसआईटी पूछताछ करने जा रही है।

Ad