चंपावतलोहाघाट / आस-पासस्वास्थ

लोहाघाट के छह अनुबंधित डॉक्टर लंबे समय से हैं गायब, अब होगी कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट उप जिला अस्पताल के छह डॉक्टर पिछले काफी समय से गायब हैं। इन अनुबंधित गैर हाजिर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा है।

Ad

लोहाघाट उप जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर इस माह के शुरू में जन प्रतिनिधियों ने मुखरता से आवाज उठाई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। उसने पिछले कुछ समय से गायब छह अनुबंधित डॉक्टरों की जानकारी स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजकर जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया। पत्र में कहा कि ये डॉक्टर पिछले काफी समय से अवकाश मंजूर कराए बगैर लोहाघाट अस्पताल से गैर हाजिर हैं। इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गैर हाजिर अनुबंधित डॉक्टरों की ओर से उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।
ये डॉक्टर हैं गैरहाजिर : अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप खड़ायत, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. हर्षा शर्मा, निश्चेतक डॉ. अभिलाषा कोहली, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुश बाठला, डॉ. संयम मल्होत्रा और डॉ. अंबरीश कुमार सिंह।

उप जिला अस्पताल में है सुविधाओं का खासा अभाव
चम्पावत। लोहाघाट उप जिला अस्पताल में लोहाघाट, पाटी और बाराकोट ब्लॉक के भी लोग आते हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी से लोगों को इलाज नहीं मिल पाता है। स्टाफ की कमी से यहां का आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर शुरू नहीं हो पा रहा है। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी काम नहीं कर रहा है। अस्पताल में छह (फिजिशियन, सर्जन, अस्थिरोग, ईएनटी सर्जन, चर्म रोग और स्त्रीरोग) विशेषज्ञों के पद भी खाली हैं। एमएस डॉ. जुनैद कमर का कहना है कि खाली पदों को भरने का पत्र भेजने के साथ व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad