उत्तराखंड के छह और छात्र सुरक्षित लौटे, यूक्रेन में एक भारतीय की मौत से स्वजनों में खौफ

उत्तराखंड के छह और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए हैं। इनमें एक छात्रा और पांच छात्र शामिल हैं। सुरक्षित लौटे इन छात्रों में दो देहरादून, दो हरिद्वार, एक यूएस नगर और एक पौड़ी जिले से है। वहीं यूक्रेन में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत होने से वहां फंसे उत्तराखंड के छात्रों के स्वजन सहम गए हैं। उन्हें अपने बच्चों की चिंता हो रही है। यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं के नाम
भानु प्रताप, देहरादून
मनीष कुमार थापा, देहरादून
कुर्बान अली हरिद्वार
कन्हैया हरिद्वार
प्रशांत यूएस नगर
रिया रावत पौड़ी
