उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड के चार आइपीएस अफसरों समेत सात पुलिस कर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, एसएसपी श्वेता चौबे समेत ये नाम हैं शामिल

ख़बर शेयर करें -

गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के सात पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे, सुरजीत सिंह, अपर उप निरीक्षक परिवहन 46 पी0ए0सी0, लक्ष्मण सिंह, हे0का0 31 पी0ए0सी0 व गणेश सिंह, फायर सर्विस चालक नैनीताल का नाम इसमें शामिल हैं।

बता दें कि उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के 35 सरपंच अपने पति व पत्नी के साथ 26 जनवरी को देश के 75वें गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे। इस खास मौके पर केंद्र सरकार ने सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आने वाले गांवों के सरपंचों को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड पर विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। उत्तराखंड के सीमांत जिलों के 23 उप सरपंचों को भी कर्तव्य पथ पर आमंत्रित किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादन संगठन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।

देहरादून में परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन
वहीं गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के बीच यातायात पुलिस ने बुधवार को ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है। गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर पूरी तरह से जीरो जोन रहेगा। यहां पर कोई वाहनए रेहड़ी व ठेलियां नहीं चलेंगी। इसके साथ ही ग्राउंड के आसपास के खाली मैदानों को वाहनों की पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है।

भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक‘ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए ‘सराहनीय सेवा के लिये पदक‘ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।

राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक

  • अजय प्रकाश अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड।

सराहनीय सेवा के लिये पदक

  • रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक एस0डी0आर0एफ0
  • अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून
  • श्रीमती श्वेता चौबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल
  • सुरजीत सिंह, अपर उप निरीक्षक परिवहन, 46 पी0ए0सी0
  • लक्ष्मण सिंह, हे0का0 31 पी0ए0सी0
  • गणेश सिंह, फायर सर्विस चालक नैनीताल।
Ad