टनकपुर में लघु व्यापार संघ एसोसिएशन ने सीएम को ज्ञापन भेजा, उठाई हैं ये मांगें

टनकपुर। लघु व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अनुदान राशि दिए जाने समेत कई मांगें उठाई हैं। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री शिव कुमार के नेतृत्व में लघु व्यापार संघ ने ज्ञापन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कोरोना के चलते उनका कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। उन्होंने लघु व्यापार कर रहे व्यापारियों के परिवारों को 2000 रुपये की अनुदान राशि, तीन माह का मुफ्त राशन एवं कोरोनावायरस का टीकाकरण किए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार का ऋण दिए जाने की भी मांग उठाई है। कहा है कि ऋण चुकाने के लिए उन्हें छह माह का समय भी दिया जाए। अवसर पर अवधेश जयसवाल, उदय कुमार, राहुल, सतीश कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, धर्मदास, अनिल, श्याम कुमार, अनुराग सक्सेना, पूरनलाल, राधेश्याम, बाबूराम, गिरीश कुमार, प्रदीप कुमार प्रजापति, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।
