देशनवीनतमराजनीति

गोवा में बार चलाने वाले बयान पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- राहुल को हराया इसलिए बना रहे निशाना

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union minister Smriti ) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। गोवा में बार चलाने को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘आज PC में एक कांग्रेस प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया वो राजनीति में नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वो (मेरी बेटी) एक अवैध बार चलाती है। मैं पवन खेड़ा से कहना चाहती हूं कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है, वो कोई बार नहीं चलाती।’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह कोर्ट का रुख करेंगी।


स्मृति ने कहा कि ‘कांग्रेस मुख्यालय में 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया। उसका दोष है कि उसकी मां 2014, 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ी व सोनिया गांधी, राहुल गांधी के 5,000 करोड़ की लूट पर PC की।’ दरअसल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री गोवा में गैरकानूनी बार चला रही हैं। मुख्य विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी आग्रह किया कि वह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करें। स्मृति ईरानी की पुत्री की ओर से इन आरोपों को खारिज किया गया है। केंद्रीय मंत्री की पुत्री के वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल ‘सिली सोल्स’ नामक रेस्टोरेंट की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती हैं तथा किसी प्राधिकार की तरफ से उन्हें कोई ‘कारण बताओ नोटिस’ भी नहीं मिला है।

Ad