क्राइमचंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में 68 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत बनबसा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 68 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में बनबसा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसओजी व बनबसा थाना पुलिस ने सोमवार को सूचना संकल्न व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए मुन्ना नईम पुत्र सलीम कुरैशी निवासी रसिया खानपुर बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी इस्लामनगर वार्ड नंबर 4 थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर, उम्र 23 वर्ष, के कब्जे से 68 ग्राम अवैध हेरोइन मय मोटरसाइकिल UP31R/ 9021 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 8/21/60 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई निर्मल सिंह लटवाल, हे० का० गणेश बिष्ट (एसओजी), हेoका० महेंद्र डंगवाल (एसओजी), का० ललित कुमार, का० ध्यान सिंह शामिल रहे।