जनपद चम्पावतशिक्षा

राजकीय इंटर कालेज बाराकोट के कक्षा कक्ष में घुसा सांप, छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ में अफरातफरी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में आज बुधवार को सुबह करीब 11:30 बजे नौवीं के कक्षा कक्ष में लगभग छह फीट लंबा सांप घुस गया। जिसे देख छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विद्यालय के प्रधान सहायक नगेंद्र कुमार जोशी ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर कक्ष से बाहर निकाल कर जंगल में फेंक दिया। बताया गया है कि 17 एवं 18 अक्टूबर 2021 को आई भीषण आपदा में विद्यालय के पीछे की दीवार गिर गई। जिसका मलवा अभी तक मौके पर ही पड़ा हुआ है। उसी मलबे से होकर यह सांप दोमंजिले में स्थित कक्षा कक्ष में घुस गया। आरोप है कि प्रशासन एवं विभाग के बार-बार संज्ञान में लाने के बाद भी मलवे को हटाया नहीं गया है। आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में भी छात्र छात्राओं एवं स्टाफ के लिए यह मलवा खतरा बन सकता है। प्रधानाचार्य रमेश राम का कहना है कि मलवे को हटाने के संदर्भ में कई बार विभाग को लिखित रूप में अवगत करा दिया गया है, परंतु अब तक मलवा नहीं हटाया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कॉलेज में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है। उन्होंने जल्द से जल्द मलवा हटवाए जाने की मांग की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड