चम्पावत # बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, निर्वाचन में लगे कार्मिकों में उठाई ये मांग
श्रीमान जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला चंपावत
विषय:- बर्फबारी के कारण बढ़ी ठंड में निर्वाचन कार्मिकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने/ प्रशिक्षण तिथि परिवर्तित करने के संदर्भ में।
महोदय,
जैसा कि आपको विदित है दिनांक 3 फरवरी 2022 को हुई बर्फबारी के कारण प्रशिक्षण से लौट रहे मतदान कार्मिकों के वाहन लोहाघाट चंपावत मोटर मार्ग में फस गए तथा उन्हें घर लौटने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, कई कार्मिक रात्रि 9:30 बजे पैदल घर पहुंचे । क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश एवं बर्फबारी के कारण ठंड अत्यधिक बढ़ गई है।
अतः महोदय से सादर निवेदन है कि दिनांक 4 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण के कार्यक्रम या तो ऑनलाइन करवाए जाएं या मौसम ठीक होने के उपरांत करवाया जाऐं ताकि कार्मिकों को बेवजह परेशानियों का सामना न करना पड़े, तथा उन्हें मौसम परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों सर्दी, खांसी,जुकाम/कोरोना का भी खतरा न हो ताकि विधानसभा निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
सादर
नगेंद्र कुमार जोशी,अध्यक्ष
उत्तरांचल(पर्वतीय)कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखंड
जिला चंपावत