… तो दुर्घटना नहीं आत्महत्या थी युवक की मौत!, रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत
हल्द्वानी। लालकुआं में ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत का कारण दुर्घटना नहीं आत्महत्या होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व एक युवती ने मृतक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस के डर से उसने पटरी पर कूदकर जान दे दी।
अल्मोड़ा के एक गांव निवासी दो बच्चों का पिता हल्द्वानी में काम करता था। बीते दो साल से उसका क्षेत्र जिले की ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को युवक की लालकुआं के रेलवे ट्रेक से उसकी लाश मिली थी। अब सामने आया है कि युवती ने कोतवाली पहुंचकर जिस युवक के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने की मौखिक शिकायत की थी। मृतक वही आरोपी था। युवती का कहना था कि युवक के पास उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं। जिससे वह उसे अपने पास रहने को मजबूर कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने युवक से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परिजनों के माध्मय से पूरा घटनाक्रम युवक तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उसने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसआई कुमकुम धानिक ने बताया कि युवती की ओर से लिखित शिकायत नहीं आई थी। फिलहाल दोनों में से कोई भी पक्ष कोतवाली नहीं पहुंचा है।
आत्महत्या से पहले भी वायरल किए फोटो
जानकारी के मुताबिक युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व भी युवती के फोटो वायरल किए थे। साथ ही कोई उससे मेरी बात करा दो, मैं अब भी उससे बहुत प्यार करता हूं। जैसे कई पोस्ट भी किए थे। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी युवक ने युवती को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था, जिसके बाद ही युवती उसे छोड़ घर लौट आई थी।