उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

… तो क्या कांग्रेस विधायक सीएम पुष्कर धामी के लिए सीट करेगा खाली!

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट की तलाश शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा सीट से हारे धामी को छह माह में विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है। मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट तलाश अभियान से कांग्रेस में भी खासी बेचैनी है। अब तक दो बार ऐसे मौके आ चुके हैं, जब गैर विधायक सीएम के लिए विपक्षी दल में सेंध लगाकर ही विधानसभा जाने का रास्ता बनाया गया है। हालांकि भाजपा में ही मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट कुर्बान करने को तैयार विधायकों की संख्या कम नहीं, लेकिन भाजपा का एक वर्ग चाहता है कि रणनीतिक रूप से अपने विधायक के बजाए कांग्रेस के किसी विधायक से सीट खाली कराई जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इन दिनों सीएम के लिए सीट की तलाश का मुद्दा खासा चर्चा में है। कुछ कांग्रेस नेताओं ने निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के सामने अपनी इस चिंता को जाहिर किया। कांग्रेसियों का कहना था कि इस बात की काफी चर्चा है कि कोई कांग्रेसी विधायक भाजपा के संपर्क में है। यदि ऐसा हुआ तो यह काफी दुखद होगा। हालांकि प्रीतम सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अब भाजपा की कोई ऐसी साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी।
मालूम हो कि वर्ष 2002 की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बने एनडी तिवारी को विधानसभा का सदस्य बनने के लिए रामनगर के कांग्रेस के तत्कालीन विधायक योगंबर सिंह रावत ने सीट खाली की थी। इसी तरह वर्ष 2007 में भाजपा सरकार के सीएम खंडूड़ी के लिए कांग्रेस विधायक सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत ने सीट छोड़ी थी। वर्ष 2012 में आई कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा भी उस वक्त सांसद थे। उनके लिए सितारगंज से भाजपा विधायक किरन मंडल ने विधानसभा सीट खाली की थी। इसी प्रकार वर्ष 2014 में विजय बहुगुणा की जगह सीएम बने हरीश रावत के लिए कांग्रेस के धारचुला विधानसभा सीट से विधायक हरीश धामी ने अपनी सीट खाली की थी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड