टनकपुर में एसओजी ने 9.36 ग्राम स्मैक के साथ दो को गिरफ्तार किया
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर क्षेत्र में एसओजी की टीम द्वारा इंचार्ज कमलेश भट्ट के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टीम ने मंगलवार देर रात टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सभा बिचई की पुलिस के समीप से दो युवकों को 9.36 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर ने बताया है कि अभियुक्त पवन वाल्मीकि पुत्र कालीचरण वाल्मीकि निवासी वार्ड नंबर 9 टनकपुर के पास से 4.58 ग्राम व चंद्रपाल पुत्र भोलेनाथ निवासी माधोटांडा पीलीभीत हाल निवासी शारदा चुंगी हनुमान मंदिर टनकपुर के पास से 4.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, हे0कानि0 मतलूब खान, कानि0 कुलदीप सिंह, सूरज कुमार व गिरीश भट्ट शामिल रहे।

