लोहाघाट # शहीद सम्मान यात्रा के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
चम्पावत। लोहाघाट के रामलीला मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के तहत जनपद चम्पावत के 57 अमर शहीद सैनिकों के परिवारजनों को मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व अन्य ने अंग वस्त्र एवं ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिकों व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद परिवारों के घर आंगन की मिट्टी के पात्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पवित्र देवभूमि से अनेक शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके इस बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। देश सेवा करते हुए अपने प्राणों की बलि देने वाले महान वीर सपूतों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिससे पूर्व सैनिकों तथा सैनिक परिवारों को लाभ मिलेगा। सरकार देहरादून में एक भव्य सैन्य धाम का निर्माण करने जा रही है, जिसके लिए शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र की जा रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सैन्य परीक्षाओं जैसे एनडीए एवं सीडीएस कि परीक्षा की तैयारी करने के लिए 50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश भर के सैनिक वन रैंक वन पेंशन की काफी समय से मांग कर रहे थे, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर देश के सैनिकों को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद परिवारों के एक सदस्य को उनकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी देगी। कार्यक्रम में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर दत्त पांडेय, मंडी समिति अध्यक्ष राम दत्त जोशी, प्रकाश राय आदि मौजूद रहे।