विपक्ष के इशारे पर कार्य कर रहे हैं कुछ सभासद, ईओ भी डाल रहे कार्य में व्यवधान : चेयरमैन विपिन कुमार

टनकपुर/चम्पावत। पांच सभासदों द्वारा पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुमाऊं कमिश्नर को सामूहिक इस्तीफा भेजे जाने के बाद मंगलवार को पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार सामने आए और अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा। कुछ सभासदों के साथ पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कुछ सभासदों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है किस शहर में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है, जबकि उन्होंने हर गली का विकास कराने का संकल्प लिया है, ताकि सभी वार्ड में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। कहा कि हर गली का विकास कराना ही हमारा संकल्प हैं।
पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड शासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने प्रदेश के नगर पालिका के अध्यक्षों एवं मेयरों को स्वच्छ भारत, गृह कर, सैफ्टैज मैनेजमेन्ट, वर्षा जल संचयन एवं पालिका से संबंधित विषयों के सम्बन्ध में हुए नवाचारों की जानकारी दिये जाने के लिए भोपाल व इन्दौर आदि शहरों का स्टडी टूर करवाया गया। शीघ्र ही वे भी अपने निकाय में इन नवाचारों को लागू करेंगे और नगर की व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि पांच सभासदों द्वारा जो काम न किए जाने पर इस्तीफा दिया गया है वह सरासर गलत है। यह सभासद विपक्ष के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर आठ में उनका कैंप कार्यालय खुला है। किसी को कोई शिकायत हो तो वह कैंप कार्यालय में आकर उन्हें अवगत करा सकता है। शहर की समस्याओं के लिए वह हमेशा साथ रहते हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर भी कार्य पर व्यवधान डालने की बात कही है।

वार्ड 2 के सभासद हसीब ने कहा कि जो सभासदों कह रहे हैं कि उनके प्रस्ताव पर कार्य नहीं किए जा रहे हैं, वे सरासर गलत कह रहे हैं। जो भी प्रस्ताव पास हो रहे हैं पालिका द्वारा उन पर कार्य किया जा रहा है। वार्ड 10 के सभासद शैलेंद्र सिंह ने भी कहा कि हमारे वार्डों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। वार्ड की जनता हमारे कार्यों से खुश है। सभासद वर्षा शर्मा ने भी कहा कि हमें भाजपा सरकार में विकास कार्य अधिक हो रहे हैं। वार्ड नंबर 1 दिनेश कुमार ने बताया कि वार्डों में सफाई नियमित रूप से हो रही है, अभी तक उन्होंने इस तरह के विकास कार्य कभी नहीं देखे। इस मौके पर वर्षा शर्मा, पूर्व सभासद तुलसी कुंवर, हरीश भट्ट, ऋषि उपाध्याय आदि मौजूद रहे।