जनपद चम्पावत

सूखीढांग हादसा # …तो ड्राइवर नहीं रिश्तेदार चला रहा था दुर्घटनाग्रस्त जीप!

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 21 फरवरी की रात ककनई में दुर्घटनाग्रस्त हुई बरात की जीप को कौन चला रहा था? चालक प्रकाश राम या कोई और? इस बात का पता तो मजिस्ट्रेटी जांच पूरा होने के बाद ही चलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जीप को चालक नहीं बल्कि उसका रिश्तेदार चल रहा था। अब देखना होगा कि मजिस्ट्रेटी जांच में हादसे के बादे में क्या पता चलता है। सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क पर ककनई की चढ़ाई में जीप के एकाएक बंद होने की बात सामने आई है। जीप बंद होकर बैक आई और असंतुलित होकर 300 मीटर गहरी खाई में समा गई। दुर्घटना में बरातियों सहित कुल 14 लोगों की मौत हुई थी। जीप चालक प्रकाश राम और एक अन्य सवार त्रिलोक राम गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जीप हादसे की जांच के लिए डीएम विनीत तोमर ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को जांच का जिम्मा सौंपा है। साथ ही एसपी देवेंद्र पींचा ने भी सीओ (यातायात) अभिनय चौधरी को भी जांच के आदेश दिए हैं।

ककनई जीप हादसे की हर पहलू से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयानों के बाद विवाह स्थल पंचमुखी क्षेत्र के अलावा सूखीढांग, ककनई क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जाएगी। हादसे के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले लोगों की सुविधा के लिए सात और आठ मार्च को ककनई में ही बयान दर्ज किए जाएंगे। हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम, टनकपुर

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड