चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डेंजर जोन स्वांला में एसपी अजय गणपति पोकलैंड में हुए सवार, मशीन ऑपरेटर का बढ़ाया हौसला

ख़बर शेयर करें -

डेंजर प्वाइंट स्वांला के साथ ही अमरु बैंड, टिफिन टॉप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक

चम्पावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के नेतृत्व में जिले की पुलिस बनबसा, टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट, पाटी, पंचेश्वर, रीठा साहिब सहित अन्य क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था व राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। इसके साथ ही एसपी ने कठिन समय में साहस के साथ सामने से नेतृत्व कर पुलिस टीम, सेना (26 राजपूताना राइफल्स आर्मी कैंट बनबसा), एसडीआरएफ, एनडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मियों , सड़क मार्ग खोलने ओर यातायात व्यवस्था सुचारु करने में जुटे कर्मियों को प्रेरित किया।

जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा, भूस्खलन एवं आपदा के बीच पुलिस अधीक्षक अजय गणपति डेंजर जोन स्वांला पहुंचे। जहां पर उन्होंने मलवा हटाने के कार्य में जुटे लोगों का उत्साह वर्धन किया। इतना ही नहीं वे पोकलैंड मशीन में सवार हो गए और मलवा हटाने में जी जान से जुटे आपरेट का हौसला बढ़ाया। इस दौरान आपरेटर ने ढलान में अटके मलबे ओर भारी बोल्डरों को हटवा।

पुलिस कप्तान ने आपदा और बचाव कार्य तथा सड़क मार्ग को दुरुस्त करने/ यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी टीम को प्रेरित करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने सभी से जिम्मेदारी लेकर संवेदनशीलता निष्ठा और परिश्रम के साथ धैर्य पूर्वक राहत एवं बचाव कार्य करते हुए आमजनमानस की सहायता करने को कहा। राहत और बचाव कार्य में लगी सभी टीमों से आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों का उपयोग करते हुए धैर्य, सूझबूझ और साहस के साथ बचाव कार्य करने हेतु किया प्रेरित।

पुलिस ने जनता से की है ये अपील…

— अनावश्यक यात्रा से बचें।
— अति आवश्यक स्थिति में ही
— यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
— वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।

— आपातकालीन संपर्क नंबर…
.. पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
.. आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड