उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनवीनतमराजनीति

काशीपुर में सपा मेयर कैंडिडेट ने किया आत्मदाह का प्रयास, मची अफरा तफरी

Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर नगर निगम सीट से समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने बुधवार 15 जनवरी को आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए इस हादसे का टाला और नदीम अख्तर को हिरासत में लिया। पुलिस नदीम अख्तर को कोतवाली लेकर गई है।

Ad

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में 23 जनवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले तमाम राजनीति दलों के नेता और प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को काशीपुर नगर निगम सीट से समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने बड़ा कदम उठा लिया। उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पर आत्मदाह का प्रयास किया।

दरअसल, मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने अपने चुनाव कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पहले ही प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसीलिए पुलिस पहले से ही महाराणा प्रताप चौक पर अलर्ट थी। बुधवार को जैसे ही नदीम अख्तर ने अपने समर्थकों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया तो पुलिस ने सूझबूझ से नदीम अख्तर को रोका और हिरासत में लिया।

नदीम अख्तर का आरोप है कि काशीपुर नगर निगम के बैल्जूड़ी क्षेत्र के 403 मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया है, जबकि ये क्षेत्र साल 2018 में ही काशीपुर नगर निगम के परिसीमन में शामिल हो चुका है। नदीम अख्तर का कहना है कि वे इस मामले कई बार प्रशासन के सामने भी उठा चुके हैं। इस मामले में सारी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। फिर भी बैल्जूड़ी क्षेत्र के 403 मतदाताओं का नाम काशीपुर नगर निगम की वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

नदीम अख्तर का आरोप है कि प्रशासन नए-नए बहाने बनाकर इस मामले को लटकना चाहता है। इस तरह से मतदाताओं के साथ भेदभाव करना उनके अधिकारों का हनन है और इस सिलसिले में प्रशासन को पहले ही लिखकर दिया जा चुका था। नदीम अख्तर ने पहले ही प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि 15 तारीख तक वोटर लिस्ट में 403 मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किया तो आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर होगे।