जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

एसपी पींचा ने बनबसा में ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगों से किया संवाद

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने थाने में ग्राम चौपाल का आयोजन कर स्थानीय लोगों से संवाद किया। सोमवार को आयोजित ग्राम चौपाल में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं/सुझाव की जानकारी ली गयी। कार्यक्रम में थाना बनबसा क्षेत्र के लगभग 50-55 व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने सभी लोगों से उनकी निजी, पारिवारिक, स्थानीय व पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं/सुझावों के बारे में जानकारी की गयी। गोष्ठी में मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस विभाग से सम्बन्धित, स्वास्थ्य सम्बन्धी व भूमि सम्बन्धी समस्याए व सुझाव बताये गये। मौके पर ही पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी समस्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। गोष्ठी में मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताये गये सुझावों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

एसपी पींचा ने गरीब बच्चों को पेन व कॉपी देकर स्कूल जाने व पढ़ने-लिखने हेतु जागरूक किया गया। लोगों को नशे के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए उनसे बचाव के तरीकों, क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना पुलिस हेल्पलाईन न0- 112, 9411112984 या स्वयं के मो0न0-9411112984 पर देने हेतु लोगों से अपील की गयी। इसके बाद एसपी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटीरत ऐजेन्सीयों (विभागों) एसएसबी, सिंचाई विभाग, कस्टम विभाग, सीपीओ विभाग के साथ गोष्ठी कर सीमा पर सुरक्षा शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी मीटिंग ली गयी। निर्देशित किया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी व अन्य प्रकार की आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु आपस में सामन्जस्य बनाकर सतर्क दृष्टि रखें व भारत व नेपाल आने -जाने वाले लोगों की नियमित तरिके से आईडी व सामान की चैकिंग करें।