चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

श्री पूर्णागिरी मेले को लेकर एडीएम व सीडीओ नेतृत्व में चला विशेष सफाई अभियान

Ad
ख़बर शेयर करें -

यात्रा मार्ग, मंदिर परिसर और अन्य प्रमुख स्थानों पर सफाई व्यवस्था को को बेहतर बनाने पर दिया विशेष जोर

Ad Ad

टनकपुर/चम्पावत। आगामी श्री मां पूर्णागिरी मेले की तैयारियों को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बुधवार को बनबसा से लेकर मां पूर्णागिरी मंदिर तक पूरे यात्रा मार्ग का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए चलाये जा रहे विशेष सघन सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इस सफाई अभियान में सभी अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यात्रा मार्ग की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूम पार्किंग क्षेत्र में और अधिक सफाई व्यवस्था रखने तथा मेले के दौरान कूड़े की नियमित सफाई और उसका उचित निस्तारण (ट्रीटमेंट) सुनिश्चित करने के निर्देश सुलभ इंटरनेशनल को दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी शौचालयों के बाहर साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की 24 घंटे तैनाती करने के सख्त निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एडीएम शर्मा ने मेले के दौरान होने वाले मुख्य आयोजनों के मंच स्थल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंच, लाइटिंग, ध्वनि व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार ने भी भैरव मंदिर तक सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि यात्रा मार्ग, मंदिर परिसर और अन्य प्रमुख स्थानों पर सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रबंध किए जा रहे हैं। मार्ग में जगह-जगह पेयजल व्यवस्था, विश्राम स्थल, स्वास्थ्य शिविर और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मेले की व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सफाई अभियान के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, तहसीलदार टनकपुर जगदीश गिरी, पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, खंड विकास अधिकारी कविंद्र रावत, वन क्षेत्र अधिकारी गुजार हुसैन, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पवन सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर भूपेंद्र प्रकाश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सुलभ इंटरनेशनल के कर्मचारी सहित पर्यावरण मित्र व अन्य उपस्थित रहे।

Ad