जीबी पंत जयंती पर चम्पावत में चलाया गया विशेष सफाई अभियान, गंदगी करने वालों को डीएम की दो टूक, होगा पांच हजार का चालान

चम्पावत। भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की 135वीं जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकरियों, कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों के साथ ही स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए हमें स्वच्छता को अपनाना ही होगा और जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी के रूप में हर व्यक्ति को सफाई का अनुसरण करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में लेकर चलना होगा, क्यूंकि सभी के साथ मिलकर उठाया गया कदम एक बड़े कदम के रूप में परिवर्तित हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले के तहसील लोहाघाट के पाटन-पाटनी में ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग धनराशि एकत्रित करने के साथ ही मिलकर बेहतर कार्य करते हुए घर घर से कूड़ा एकत्रित कर उसका सही निस्तारण किया जा रहा है। यह अन्य के लिए भी एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों से प्रतिमाह 50 से 60 हजार रुपया प्राप्त हो रहा है, जिसे कूड़ा निस्तारण में इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि चम्पावत मुख्यालय आबादी के अनुसार बड़ी होने के बावजूद भी यहा कलेक्शन 20 से 22 हजार रूपया ही हो रहा है, जो कि सोचनीय विषय है। इसमें सभी का सहयोग आवश्यकीय है।


डीएम ने कहा कि स्वच्छता के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी और अपने घर के कूड़े को इधर-उधर न डालकर केवल नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी को ही दें। उन्होंने कहा कि नगर में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए जो व्यक्ति सहयोग नहीं करेगा तो उसका चालान काटा जायेगा । उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदार व्यक्ति विशेषकर युवाओं से अपील की कि जो लोगों के कूड़े का इधर-उधर फैकने का वीडियों बनाकर ईओ नगर पालिका चम्पावत को उनके मोबाईल नम्बर 9760666114 भेजगा तो उसे 200 रुपया का इनाम दिया जायेगा और 10 हजार रुपये तक की इसमें सीमा रहेगी। साथ ही कूड़े को सार्वजनिक स्थानों मार्गों में डालने वालों का 5 हजार रुपये का चालान किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान में व्यापार मण्डल, जन प्रतिनिधियों, आमजन से सहयोग देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वच्छता जागरुकता अभियान समय-समय पर विभिन्न स्थानों में भी चलाया जायेगा।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की स्वच्छाता के प्रति इस मुहीम में सहयोग कर इसे और अधिक आगे ले जायेंगे और नगर को स्वच्छ बनाएँगे। उन्होंने नगर की जनता से अपेक्षा की कि चम्पावत को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए अपना सहयोग देंगे। अध्यक्ष व्यापार मण्डल विजय चौधरी ने कहा कि चम्पावत को स्वच्छ रखने के लिए व्यापार मण्डल इस विशेष स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा एवं पूरा सहयोग करेगा। जो व्यापारी जागरूक नहीं हैं उनसे संपर्क कर शीघ्र ही व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छता अभियान में सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर दत्त पाण्डेय, श्याम नारायण पाण्डेय, कैलाश अधिकारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, सभासद नंदन तड़ागी, ईओ नगर पालिका चम्पावत शेखर शर्मा, विभिन्न
जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पर्यावरण मित्र व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।
