टनकपुर

टनकपुर में डेंगू की रोकथाम के लिए जारी रहेगा विशेष सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रदेश में डेंगू पांव पसारने लगा है। एक हजार से 1अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसी को देखते हुए नगरपालिका परिषद भी अलर्ट मोड पर है। पालिका ने डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान लगातार जारी रखने का निर्णय लिया है। डेंगू की रोकथाम के लिए सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने पालिका बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक कर विशेष सफाई अभियान को लेकर चर्चा की। बोर्ड ने सफाई और कीटनाशक का छिड़काव जारी रखते हुए नगर क्षेत्र में लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के संचालन में हुई बैठक में तय हुआ कि नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान जारी रखा जाए और जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाए। बैठक में सभासद हसीब अहमद, योगेश पांडेय, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, सवित बिष्ट, वकील अहमद, पालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, विनोद चंद्र बिष्ट, सफाई नायक राकेश, रामरतन, उर्मिला देवी, केपीएस इंचार्ज अनुराग द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

  1. ↩︎
Ad