तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पोल से टकराई,, पांच युवकों की मौत
हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अब एक और भयानक दुर्घटना की खबर आ रही है। ऊना के कुठार कलां में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खंभे से जा टकराई। जिसके चलते ये हादसा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला मुख्यालय ऊना के समीपवर्ती कुठार कलां में एक दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। शनिवार देर रात संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार पहुंचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे टकराने के बाद खेतों में पलट गई। कार की टक्कर से हुई आवाज सुनकर आसपास के लोग फौरन घटनास्थल की तरफ भागे। लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार को सीधा किया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। हादसा इतना भयावह था कि क्षतिग्रस्त हुई कार को काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकालना पड़ा। घटना के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें से दो ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमन जसवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। दो युवकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमन जसवाल पुत्र नंद लाल के रूप में हुई है। दोनों सलोह के रहने वाले थे। वहीं, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब और अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया है कि पुलिस में सभी शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है। जबकि मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।