नवीनतमनैनीतालहादसा

तेज रफ्तार कार यात्री प्रतीक्षालय से टकराई, युवक की मौत, तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम टांडा चौराहे के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई है। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे। सभी रामनगर से उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा क्षेत्र जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 4 लोगों को गैस कटर मशीन की मदद से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार टकराने की आवाज से आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के कुछ हिस्से को गैस कटर मशीन की मदद से काटा और फिर कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद चारों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस दुर्घटना में ठाकुरद्वारा निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद रहमान की मौत हो गई है, जबकि शाहरुख अली की हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार अन्य दो लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस द्वारा सभी के परिजनों को दे दी गई है।

Ad