खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : स्पोर्ट्स स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक की जांच को पहुंचे खेल सचिव, कमियों पर जताई नाराजगी

ख़बर शेयर करें -

पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल व लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने खेल सचिव के सम्मुख प्रमुखता से उठाया मामला

लोहाघाट/चम्पावत। निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों पर जांच के लिए खेल सचिव अमित सिन्हा शनिवार को छमनिया चौड़ पहुंचे। उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण करने के बाद गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और पेयजल निर्माण इकाई (खेल इकाई) के मुख्य अभियंता रवींद्र कुमार को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। खेल सचिव ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई तो खेल विभाग स्टेडियम को अपने हैंडओवर नहीं लेगा।

इस दौरान पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, लोहाघाट विकास संघर्ष समिति व पूर्व सैनिक मयंक ओली ने मामले को खेल सचिव व जिलाधिकारी के सामने प्रमुखता से रखा तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा विभागीय अभियंता को कार्य के निगरानी करने के लिए स्थाई तौर पर रखने की मांग की। खेल सचिव व जिलाधिकारी के द्वारा सभी लोगों को उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा वायु रथ महोत्सव समिति सुई बिसंग अध्यक्ष श्याम चौबे ने मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए कार्य को उच्च गुणवत्ता से कराने की मांग की। साथ ही गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

पूर्व सैनिक मयंक ओली के द्वारा मामले को उठाने के लिए उनकी सराहना की। कहा समिति उनके साथ है। मामले में पूर्व सैनिक मयंक ओली ने सहयोग के लिए पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, लोहाघाट विकास संघर्ष समिति का आभार जताया। साथ ही सिंथेटिक ट्रैक की जांच के लिए खेल सचिव, जिलाधिकारी, एसडीएम लोहाघाट को धन्यवाद दिया। इस दौरान एसडीमएम नीतू डांगर, तहसीलदार जगदीश नेगी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खरायत, लोहाघाट विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा, राजू भैया, अजय गोरखा, रमेश बिष्ट, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हिमांशु ओली, समिति संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, कैप्टन आरएस देव, पूर्व सभासद दीपक शाह, राजकिशोर शाह सहित कई लोग मौजूद रहे।