उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड : कांग्रेस ने जनता के सामने रखी पांच गारंटी, सरकार बनते ही की जाएंगी लागू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की पांच गारंटियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पांच गारंटी को पूरा किया जाएगा। देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस की गारंटियों को मीडिया के जरिए जनता के सामने रखा।

करन माहरा ने कहा, ‘मोदी सरकार की गारंटी को जुमलों के सिवा कुछ नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनते ही 30 लाख खाली पड़े पदों पर भर्तीयां निकाली जाएंगी। युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी। ग्रेजुएट या टेक्निकल डिप्लोमा हासिल करने के तुरंत बाद युवा की नौकरी पक्की कर दी जाएगी या फिर नौजवान के लिए आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जाएगा’।

उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में 70 से अधिक घोटाले विभिन्न प्रदेशों में हुए हैं। ऐसे में पेपर लीक के कानून मात्र से कोई हल नहीं निकलने वाला है। कांग्रेस यूपीएससी की तर्ज पर व्यवस्था को पारदर्शी बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नकल विरोधी कानून लाया गया था। उसी तरह उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार कमजोर कानून लेकर आई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी नकल रोकने के लिए सशक्त कानून लेकर आएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हॉकर, स्विगी, जोमैटो, ओला उबर में काम करने वालों को सामाजिक सुरक्षा के गारंटी दी जाएगी, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। इसके लिए 5 हजार करोड़ का कोष बनाया जाएगा। स्किलफुल युवाओं की मदद की जाएगी। इसके अलावा इस गारंटी के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि गिरती हुई इकोनॉमी को भी मजबूती मिले। क्योंकि मंदी की वजह से नौकरियां चली गई और लोगों के अंदर एक डिप्रेशन की भावना पैदा हुई है।