एसएसबी 15वीं वाहिनी ने माँ पूर्णागिरि मेला में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
टनकपुर/चम्पावत। एसएसबी 15वीं वाहिनी की ओर से शनिवार को माँ पूर्णागिरि मेला क्षेत्र के भैरव मंदिर परिसर में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व एसएसबी इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. नॉमिता ने किया।
स्वास्थ्य शिविर में भैरव मंदिर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश गौतम एवं फार्मेसी अधिकारी प्रीतम लाल ने सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा एसएसबी हेड कांस्टेबल राजेंद्र सुतेड़ी ने भी विशेष योगदान दिया। शिविर में कुल 73 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। स्थानीय श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों ने इस पहल की सराहना की। एसएसबी द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर से मेलार्थियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हुईं, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का त्वरित समाधान मिल सका।
