भारत-नेपाल सीमा पर बनबसा में एसएसबी ने 78 लाख की नेपाली करेंसी के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बनबसा/चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा पर 57वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों को भारी सफलता मिली है। रविवार को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे कार सवार के पास से लाखों रुपये की नेपाली करेंसी को जब्त किया। सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट दीपक सिंह जयाडा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि एसएसबी की इंटेलिजेंस के मुताबिक भारतीय क्षेत्र से मोटी राशि लेकर एक युवक नेपाल सीमा में जाने की गुप्त सूचना पर बनबसा चेक पोस्ट को सक्रिय किया गया था। इस दौरान चेक पोस्ट से गुजर रहे मारुति अर्टिगा संख्या यूके03टीए/ 2021 कार सवार को रोक कर जांच करने पर 78 लाख रुपये नेपाली करेंसी को बरामद किया गया।
बरामद करेंसी के सम्बंध में युवक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे जब्त कर लिया गया है। युवक की पहचान 32 वर्षीय सलमान अंसारी पुत्र रजा अंसारी निवासी मीना बाजार बनबसा के रूप में हुई है। पूछताछ में वह उस राशि को नेपाल में किसी को सुपुर्द करने की बात स्वीकार कर चुका है, जब उसे नेपाली मुद्रा से संबंधित वह दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जब्त करेंसी व गिरफ्तार युवक को कस्टम विभाग बनबसा को सौंपने की कारवाई की जा रही है। इस अभियान में निरीक्षक लालचंद, सहायक उप निरीक्षक जयपाल, मुख्य आरक्षी मुथु राजा, आरक्षी शालिनी एवं आरक्षित सोलंकी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। जिन्होंने अपना कर्तव्य बोध सतर्कता एवं निष्ठा से सीमा पर चल रहे संदिग्ध वित्तीय लेनदेन एवं अंतर्राष्ट्रीय तस्करी की साजिश को विफल किया। सहायक कमांडेंट दिनेश यादव बनबसा ने बताया कि यह घटना न केवल सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाती है। बल्कि सशस्त्र सीमा बल की निरंतर चौकसी उच्च स्तरीय पेशेवर दक्षता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रमाण भी है।
