जनपद चम्पावतबनबसा

एसएसबी ने पांच किलो से अधिक का चांदी निर्मित सामान पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। एसएसबी ने भारत से नेपाल ले जाए जा रहे पांच किलो से अधिक वजन के चांदी के बर्तनों के साथ एक नेपाली तस्कर को दबोचा है। एसएसबी ने कार्रवाई कर तस्कर को सामान समेत कस्टम के सुपुर्द कर दिया। कस्टम ने आरोपी का चालान कर उसे छोड़ दिया है। अब आरोपी पर कस्टम अधिनियमों के तहत मुकदमा चलेगा। एसएसबी की 57वीं वाहिनी के धनुषपुल स्थित ए कंपनी के जवान वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट सुविंद्र अंबावत के निर्देश पर बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर सघन पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 802/11 के पास एक व्यक्ति जंगल के रास्ते भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था। उसे रोका गया तो उसने भागने का प्रयास किया लेकिन एसएसबी जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उससे पांच किलो से अधिक वजन के चांदी के चम्मच, गिलास मिले। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। वाहिनी के इंस्पेक्टर योगेश यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जिला बझांग नेपाल के रनादा मस्ता गांव चैनपुर निवासी सुरेश बहादुर द्वाल है। उसे सामान समेत खटीमा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने एसएसबी को बताया कि वह दिल्ली से चांदी का सामान खरीद कर नेपाल के कंचनपुर जिले में किसी को देने जा रहा था। उसके पास कस्टम क्लीयरेंस और खरीद के बिल आदि नहीं थे। इसलिए वह जंगल से जा रहा था क्योंकि भारत-नेपाल के बीच उत्तराखंड में बनबसा का ही एकमात्र वैधानिक मार्ग है। शेष सभी मार्ग अवैध हैं, जिनसे सामान ले जाने पर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है।

Ad